उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रयागराज: वायु प्रदूषण-ध्वनि प्रदूषण पाये जाने पर कई गाड़ियों का हुआ चालान

By

Published : Oct 9, 2020, 7:30 AM IST

यूपी के प्रयागराज में द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने वायु प्रदूषण व ध्वनि प्रदूषण पाये जाने पर कई गाड़ियों का चालान किया है.

वाहनों की जांच करने पहुंचे अधिकारी.
वाहनों की जांच करने पहुंचे अधिकारी.

प्रयागराज:शहर में कई हिस्सों पर निर्धारित मानक से अधिक मात्रा में वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण पाये जाने पर वाहनों का चालान किया गया. यह कार्रवाई सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा की गई. बता दें कि प्रयागराज में शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जहां द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

प्रयागराज में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शहरी क्षेत्रों में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रथम अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी भूपेश कुगार गुप्ता, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य द्वारा वाहनों के प्रदूषण सम्बन्धी जांच की गई. जिसमें वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण पाये जाने पर वाहनों का चालान किया गया.

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रथम अल्का शुक्ला ने बताया कि पांच 5 से 11 अक्टूबर 2020 तक शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details