प्रयागराजःआगरा जेल में बंद ज्ञानपुर के बाहुबली नेता विजय मिश्रा और उनके परिजनों पर पुलिस और प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व विधायक के भतीजे मनीष मिश्र की संपत्ति को भदोही पुलिस ने शुक्रवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कुर्क किया है.
जनपद में पूर्वांचल के बाहुबलियों में बाहुबली नेता विजय मिश्रा यहां की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से लगातार चार बार विधायक रह चुके हैं. पूर्व विधायक पर योगी सरकार का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. भदोही जिले की पुलिस टीम ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा की प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के खपटिहा गांव में 7 करोड़ 30 लाख रुपये की कीमत के तीन मंजिला आलीशान मकान को कुर्क किया है. पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ अपराध के बल पर अर्जित की गई पूर्व विधायक के भतीजे की इन संपत्तियों को कुर्क किया है. पूर्व विधायक के भतीज पर आरोप है कि उन्होंने गुंडई के बल पर संपत्ति अर्जित की है.