उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भगोड़े IPS मणिलाल की 60 करोड़ की संपत्ति चिन्हित - assets marked of ips manilal patidar

महोबा के क्रशर कारोबारी की मौत के मामले में भगोड़े IPS मणिलाल पाटीदार की करीब 60 करोड़ की संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी हो गई है. पाटीदार पर एक लाख का इनाम घोषित है, वो बीते 9 माह से फरार चल रहा है. यूपी STF, महोबा पुलिस के अलावा विजिलेंस और ईडी को भी पाटीदार की तलाश है.

etv bharat
IPS मणिलाल पाटीदार

By

Published : Jun 16, 2021, 6:05 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा के क्रशर कारोबारी की मौत (businessman indrakant tripathi death case) के मामले में भगोड़े चल रहे निलंबित IPS मणिलाल पाटीदार की करीब 60 करोड़ की संपत्तियों का पुलिस ने पता लगाया है. मणिलाल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने पिछले दिनों 50 लाख से बढ़ाकर इनाम 1 लाख कर दिया था. इसके पहले मणिलाल के दुकान समेत 3 संपत्तियों के बारे में पुलिस ने जानकारी जुटाई गई थी. पुलिस अब सारी संपत्तियां कुर्क करने की तैयारी में है.

बता दें कि निलंबित IPS मणिलाल पाटीदार को गिरफ्तार करने में पुलिस के साथ एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) अभी तक नाकाम रही है. मणिलाल की गिरफ्तारी न होने पर मई में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी. जिस पर जनपद महोबा से 3 और प्रयागराज से 2 टीमों को मणिलाल की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया. लेकिन पुलिस और एसटीएफ की टीमों के लगे होने के बावजूद अभी तक भगोड़े आईपीएस की सुराग नहीं मिल पाई है.

एसपी क्राइम प्रयागराज आशुतोष मिश्रा का कहना है कि फरार अभियुक्त की तलाश में टीमें लगी हैं. उसकी सारी संपत्तियों को चिह्नित करने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी.

सितंबर 2020 में हुई थी कारोबारी की मौत

बता दें कि महोबा के क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी को 8 सितंबर 2020 को संदिग्ध परिस्थतियों में गोली लगी थी. 13 सितंबर 2020 को उनकी मौत हो गई. इससे पूर्व 7 सितंबर 2020 को इंद्रकांत ने एक वीडियो जारी कर पाटीदार पर संगीन आरोप लगाते हुए खुद की हत्या की आशंका जताई थी. कारोबारी ने आरोप लगाया था कि पाटीदार ने कारोबार करने के लिए उनसे 6 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसे न देने पर हत्या कराने या जेल भेजने की धमकी दी थी. क्रशर कारोबारी की मौत के बाद उनके भाई रविकांत ने महोबा के पूर्व SP मणिलाल पाटीदार, कबरही थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर देवेंद्र, कांस्टेबल अरुण और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में निलंबित आईपीएस मणिलाल बीते 9 माह से फरार चल रहा है. मणिलाल को छोड़कर सभी जेल में हैं.

भ्रष्टाचार निवारण की अदालत ने किया वारंट जारी

मूलतः राजस्थान के डूंगरपुर के रहने वाले मणिलाल पाटीदार साल 2014 बैच के IPS अफसर हैं. लखनऊ स्थित भ्रष्टाचार निवारण की अदालत ने मणिलाल पाटीदार के खिलाफ वारंट जारी कर रखा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए आईजी रेंज के स्तर से एसआईटी तक गठित है.

इसे भी पढ़ें-न जानें कहां छिपे मणिलाल पाटीदार, 5 माह से खाक छान रही STF

इसे भी पढ़ें-भगोड़े मणिलाल पाटीदार के वड़ोदरा में छिपे होने की सूचना, यूपी STF की दो टीमें रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details