प्रयागराजः शनिवार को संगम की रेती पर दिव्यांग कुंभ का आयोजन किया गया था, जहां पर हजारों की संख्या में दिव्यांग उपस्थित थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उड़न खटोला जैसे ही संगम की धरती पर उतरा, दिव्यांग मोदी की जय-जयकार के नारे लगाने लगे. दूसरी ओर, जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलना शुरू किए, तो भीड़ में से एक युवक ने काला झंडा दिखाने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
पीएम मोदी के कार्यक्रम में काला झंडा दिखाने की कोशिश, युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया - काला झंडा दिखाने की कोशिश
प्रयागराज में हो रहे पीएम मोदी के कार्यक्रम में एक युवक ने काला झंडा दिखाने की कोशिश की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत युवक को हिरासत में ले लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी