प्रयागराज: मेजा थाना क्षेत्र के गेदु राही गांव के पास नहर पर लाकर कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक युवक के सीने में तीन गोलियां दाग दी, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आरोपियों की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामले का खुलासा जल्द से जल्द किया जाएगा.
प्रयागराज में दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मौत - यूपी की खबरें
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई है.
युवक की गोली मारकर हत्या.
पढ़ें-लखनऊ: जमीन विवाद में चली गोली, परिजनों ने चचेरे भाई पर लगाया आरोप
क्या है पूरा मामला
- मामला मेजा थाना क्षेत्र के गेदू राही गांव का है.
- यहां अज्ञात बदमाशों ने युवक को नहर के पास तीन गोलियां मारी.
- युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
- घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
- आरोपियों ने युवक को गोली क्यों मारी इसका पता अभी नहीं चल सका है.
- एसपी क्राइम का कहना है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा युवक की हत्या की गई है.
- पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा.