उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: युवक ने प्रेमिका की हत्या कर झाड़ियों में छिपाया शव - युवक ने प्रमिका की हत्या कर दी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. इस युवक को शक था कि उसकी प्रेमिका के किसी और से भी संबंध थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

man kills his lover
प्रेमिका की हत्या

By

Published : Jun 11, 2020, 3:07 PM IST

प्रयागराज: जनपद के चितौरी गांव में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. युवक को शक था कि उसकी प्रेमिका के किसी और से भी संबंध थे. हत्या के बाद उसने प्रेमिका के शव को नाले के पास झाड़ियों में छिपा दिया.

प्रेमिका की हत्या

घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चितौरी गांव में एक युवक को उसी गांव की रहने वाली एक युवती से प्रेम हो गया. लेकिन प्रेमी को शक था कि उसकी उसकी प्रेमिका के किसी और युवक से संबंध भी हैं. उसने प्रेमिका को बहाना करके घर से दूर बुला लिया और वहीं उसकी हत्या कर दी. प्रेमिक की लाश किसी को न मिले इसलिए उसने लाश को नाले के पास झाड़ियों में छिपा दिया. युवती के घर से अचानक गायब होने पर परिजन परेशान हो गए.

प्रेमिका की हत्या

युवती के परिजनों ने घूरपुर थाने में बेटी के गायब होने की सूचनी दर्ज कराई. युवती के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर बेटी को भगा ले जाने का शक जताया. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी दिनेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और ये भी बताया कि उसने हत्या के बाद प्रेमिका की लाश कहां छिपाई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details