उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: दूल्हा, बाराती, मंडप सब है लेकिन दुल्हन नहीं, फिर भी हो गई शादी - घूरपुर थाना प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक गजब शादी देखने को मिली. जिले में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक के परिजनों ने लकड़ी के पुतले से उसकी शादी करा दी.

mentally disordered man got married
मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की हुई शादी

By

Published : Jun 19, 2020, 10:42 AM IST

प्रयागराज: संगमनगरी में अजीबो-गरीब शादी देखने को मिली. यहां घूरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक की शादी पुतले के साथ विधिविधान के साथ कराई गई. बताया जा रहा है कि, युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. परिजनों ने उसके लिए कई जगहों पर रिश्ता देखा गया, लेकिन कहीं भी उसकी शादी तय नहीं हो पायी. जिसके बाद युवक के परिजनों ने अनोखे ढंग से पुतले के साथ सात फेरे कराकर उसकी शादी करा दी. हिन्दू रीतिरिवाज को ध्यान में रखते हुए मंत्रोच्चार के साथ युवक ने पुतले संग सात फेरे लेकर शादी की. यह अनोखी शादी जिले में चर्चा का विषय बनी हुईं है.

लकड़ी के पुतले से हुई 32 वर्षीय युवक की शादी
लड़की वाले नहीं कर रहे थे शादीलॉकडाउन में जहां बहुत कम ही लोगों की ओर से शादी के कार्यक्रम किया जा रहा है. वहीं घूरपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मनकवार मजरा बैदपुर के रहने वाले शिवमोहन पाल ने अपने 32 वर्षीय बेटे पंचराज की शादी लड़की से न कराकर बल्कि लड़की का पुलता बनाकर करा दी. पिता शिवमोहन की इच्छा थी कि उनके सबसे छोटे बेटे की शादी उनकी आंखो के सामने हो जाए, लेकिन जब कोई भी परिवार अपनी लड़की की शादी युवक से करने के लिए राजी नहीं हुए तो कुल पुरोहित से पूछ कर शिवमोहन ने अपने बेटे की शादी पुतले से कराने का फैसला लिया. जिसके बाद धूमधाम से युवक की शादी पुतले से करा दी.

युवक के पिता का कहना था कि, बिना शादी के अगर युवक की मौत हो जाती है तो उसकी तेरहवीं नहीं की जा सकती थी. जिससे उसे मुक्ति नहीं मिलेगी. जिसकी वजह से युवक की पुतले से शादी कराई गई. जिससे मृत्यु के बाद परिवार के लोग उसकी तेरहवीं कर सकेंगे ताकि उसे मोक्ष मिल जाए.

बेटे ने पूरी की पिता की इच्छा
शादी नहीं होने पर बेटे पंचराज ने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए पुतले संग सात फेरे लेकर शादी कर ली. पूरे धूम-धाम से लग्न मूहूर्त में यह शादी वैदिकमंत्रोचार के साथ संपन्न हुई.

भोज का किया गया आयोजन
शादी सम्पन्न होने के बाद गांव वालों के लिए भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें युवक के रिश्तेदारों समेत पूरा गांव शामिल हुआ. यह अनोखी शादी पूरे क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details