प्रयागराज में करंट लगने से युवक की मौत - करंट के चपेट में आने से एक युवक की मौत
00:16 February 12
प्रयागराज में हैंडपंप में उतर रहे करंट के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी.
प्रयागराजः जिले के हंडिया कोतवाली के तहत आने वाले ग्राम सभा लालापुर टेला गांव में हैंडपंप में उतर रहे करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि युवक नहाने के लिए गया हुआ था.
मौत का करंट
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर को वो नहाने लिये जैसे ही हैंडपंप पर समरसेबल चालू करने के बाद हैंडपंप पानी भरने के लिये गया, तो देखा कि हैंडपंप का पाइप टूटा हुआ था. जब वो उसे जोड़ने के लिए गया, तो हैंडपंप के पाइम में उतर रहे करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं इसकी जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के कई कर्मचारी और ग्राम प्रधान मौके पर पहुंच गये और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए वहां से चले गये. मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. इसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी. इसके बड़े भाई की 2012 में ही मौत हो चुकी थी. युवक की मौत से पत्नी शर्मिला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.