प्रयागराज:जिले के करछना तहसील के अंतर्गत चन्द्र भान सिंह पूरा गांव में घर के अंदर सोए अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस के ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मौत के कारणों की तफ्तीश की जा रही है.
जानिए पूरा मामला
प्रयागराज: अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत - युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
यूपी के प्रयागराज जिले में एक अधेड़ युवक का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चंद्रभान सिंह पूरा गांव की है, जहां घर के अंदर सो रहे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. अधेड़ व्यक्ति की घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से इलाके में हड़कंप मचा है. वहीं स्थानीय लोग मृतक मोहम्मद सरीफ उर्फ कल्लू की घर के अंदर हुई मौत पर हत्या की आशंका जता रहे हैं.
परिजनों को मौत के बारे में शानिवार की सुबह जानकारी हुई, जिसके स्थानीय पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची औद्योगिक थाने की पुलिस के द्वारा शव को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटना को लेकर के कई बिंदुओं पर स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.