प्रयागराज: बारा थाना क्षेत्र स्थित घुर्मी रेलवे क्रॉसिंग पर एक शख्स ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि मृतक शख्स आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक शख्स के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रयागराज: आर्थिक तंगी से परेशान शख्स ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान - उत्तर प्रदेश समाचार
प्रयागराज जिले के बारा थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक शख्स ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. दुर्घटना के बाद मृतक के बेटे ने थाने में लिखित शिकायत दी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल, बारा थाना क्षेत्र के बारा खास गांव के रहने वाले विनोद कुमार जायसवाल ने घुर्मी रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी. मृतक विनोद कुमार जायसवाल के बेटे राजाबाबू ने थाने में लिखित शिकायत दी है. दिए गए प्रार्थना पत्र में राजाबाबू ने बताया कि बारा कस्बे के ही रहने वाले एक व्यवसाई, उनके पिता और बड़े भाई ने मेरे पिता से लाखों रुपये उधार लिए थे.
राजाबाबू ने बताया कि जब मेरे पिता ने इन लोगों से पैसे वापस मांगे तो इन लोगों ने पैसे वापस नहीं किए. कई बार कहने के बावजूद भी इन लोगों ने पैसा नहीं दिया, जिससे परेशान होकर मेरे पिता ने खुदकुशी कर ली. कस्बे के अन्य लोगों ने बताया कि जिस व्यवसाई का नाम सामने आ रहा है, वह बड़े पैमाने पर बीसी चलाने का व्यवसाय करता है.