उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष हों योगी आदित्यनाथ : रामदास महाराज - सद्गुरु महाराज स्वामी नृत्य गोपाल दास

पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में राम जन्मभूमि ट्रस्ट का एलान किया है. इसके बाद रामजन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष सद्गुरु महाराज स्वामी नृत्य गोपाल दास से छोटे महाराज स्वामी रामदास ने कहा कि ट्रस्ट का अध्यक्ष गोरखनाथ पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ को बनाया जाए.

etv bharat
स्वामी रामदास महाराज.

By

Published : Feb 5, 2020, 5:31 PM IST

प्रयागराज: पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का एलान कर दिया है. ट्रस्ट के नाम का एलान करते ही रामजन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष सद्गुरु महाराज स्वामी नृत्य गोपाल दास के छोटे महाराज स्वामी रामदास ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के एलान का हम सभी साधु-संत स्वागत करते हैं. स्वामी नृत्यगोपाल दास महाराज की शुरू से ही मंशा रही है कि रामजन्मभूमि में भगवान राम का भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हो. केंद्र सरकार ने ट्रस्ट का एलान कर दिया है तो अब ट्रस्ट के पदाधिकारियों का भी चयन जल्द ही सरकार करेगी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते स्वामी रामदास महाराज.


योगी आदित्यनाथ बनें रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि स्वामी नृत्य गोपाल दास महाराज चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार काम हो और बनाए गए नए ट्रस्ट के अध्यक्ष गोरखनाथ पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ को बनाया जाए. काफी लंबे समय से गोरखनाथ पीठाधीश्वर रामजन्मभूमि की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं. वर्तमान में गोरखनाथ पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ है, इसलिए उनके ही नेतृत्व में मंदिर का निर्माण होना चाहिए. इसके साथ ही अगर सद्गुरु महाराज स्वामी नृत्य गोपाल दास महाराज को अध्यक्ष बनाया जाता है तो यह हम सभी संतों के लिए अनुकूल होगा.


भव्य राम मंदिर का हो निर्माण
उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि में भव्य और दिव्य राम मन्दिर का निर्माण हो, यही स्वामी जी की मंशा है और यही भारत देश के साधु संतों की मंशा है. इसके साथ ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी भी स्वामी नृत्यगोपालदास के लिए प्रेम का कारण हैं. अगर महाराज को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का अध्यक्ष बनाया गया तो वह सभी संतों के लिए खुशी की बात होगी.

ये भी पढ़ें- जानिए राम मंदिर ट्रस्ट पर क्या बोले योगी, शाह, औवेसी और रामदेव

ABOUT THE AUTHOR

...view details