प्रयागराज: चर्चित टीवी शो बिग बॉस में राधे मां की एंट्री के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने उनसे दूरी बना ली है. राधे मां के इस कदम के बाद अखाड़ा परिषद ने उनसे पूरी तरह से किनारा कर लिया है. संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा है कि राधे मां का किसी भी अखाड़े से कोई सम्बन्ध नहीं है. इसके साथ ही किसी भी संत और महात्मा से उनका नाता भी नहीं है.
बिगबॉस में राधे मां की इंट्री पर बोले महंत नरेंद्र गिरी. किसी भी अखाड़े नहीं है नाता
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि राधे मां न ही कोई संयासी हैं और न ही साध्वी हैं. वो जूना अखाड़ा की महामंडलेश्वर बहुत समय पहले बनाई गई थीं और जब उनकी सच्चाई जूना अखाड़े के पदाधिकारियों को हुई तो राधे मां को तत्काल जूना अखाड़े से बाहर कर दिया गया था. वर्तमान समय में वो किसी भी अखाड़े में किसी भी पद पर नहीं है. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा कि राधे मां बिग बॉस में जाएंगी, ये उनका व्यक्तिगत मामला है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राधे मां को साधू संत की श्रेणी में न देखे.
राधे मां नहीं है कोई साधू
महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि अगर हमारी परंपरा या सनातन धर्म से जुड़ा कोई व्यक्ति द्वारा ऐसा कार्य किया जाता है जो हमारी परंपरा के खिलाफ हो तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में वो अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरी जी से वार्ता करेंगे. इसके बावजूद जो लोग राधे मां के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं उन लोगों से भी यह कहता हूं कि राधे मां कोई साधू व संत नहीं हैं, इसलिए उन्हें उस श्रेणी में न देखे. जो तेरह अखाड़े हैं वो धर्म की रक्षा के लिए ही बनाए गए हैं. हम सब इसके लिए कार्य करने के लिए हमेशा से समर्पित हूं.