प्रयागराज : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत की मिस्ट्री और भी उलझती जा रही है. अभी तक सिर्फ उनके भक्त ही पुलिस की सुसाइड थ्योरी को मानने को तैयार नहीं थे, लेकिन अब महंत नरेंद्र गिरि के परिवार से जुड़े लोग भी सामने आए हैं और उनका भी यह साफ कहना है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकते हैं. महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद सामने उनके भांजे अजीत सिंह ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. इसके साथ ही उनके भांजे अजीत सिंह सुसाइड नोट पर भी सवाल उठाए हैं.
अजीत सिंह ने महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थियों में हुई मौत के मामले की सीबीआई जांच के साथ ही सुसाइड नोट की भी जांच कराने की मांग की है. अजीत सिंह ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे, वह इतना लंबा सुसाइड नोट नहीं लिख सकते हैं. इसलिए उसने भी कई पन्नों वाले सुसाइड नोट पर शंका जतायी है. अजीत सिंह का कहना है कि सुसाइड नोट की जांच होनी चाहिए. जिस तरह से आत्महत्या की इस घटना की जांच की जा रही है उसी तरह से उस सुसाइड नोट की भी जांच की जाए कि आखिर सुसाइड नोट की सत्यता क्या है. साथ ही अजीत सिंह ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि परिवार वालों से रिश्ता नहीं रखते थे. लेकिन, जब वो लोग मंदिर में दर्शन करने जाते थे तो महंत नरेंद्र गिरी उनका मार्ग दर्शन करते थे.