उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi Birthday: महंत नरेंद्र गिरी ने दी बधाई, कहा- मोदी ने जीता साधु-संतों का दिल - प्रयागराज समाचार

संगम नगरी प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी (Narendra Giri) ने पीएम मोदी (PM Modi Birthday) को बधाई देते हुए उनके लंबी आयु व अच्छे स्वास्थ की कामना की. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को आज के युवाओं की प्रेरणा बताया.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने दी पीएम मोदी को 71वें जन्मदिन की बधाई
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने दी पीएम मोदी को 71वें जन्मदिन की बधाई

By

Published : Sep 17, 2021, 2:19 PM IST

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन (PM Modi Birthday) है और उन्हें बधाई देने वालों का ताता लगा है. इसी कड़ी में संगम नगरी में साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी (Narendra Giri) ने भी पीएम मोदी को उनके 71वें जन्मदिन पर बधाई दी. वहीं, इस दौरान ईटीवी भारत से मुखातिब हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन (PM Modi Birthday) की शुभकामना देने के साथ ही उनके लंबी आयु व स्वास्थ की कामना करते हुए युवाओं की प्रेरणा बताया.

महंत नरेंद्र गिरी ने दी पीएम को बधाई.

इसे भी पढ़ें -बीजेपी 10 दिन में बनाएगी 10 लाख पन्ना प्रमुख, पीएम मोदी के जन्मदिन पर करेगी जनता की सेवा

आगे उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेनी चाहिए, क्योंकि बड़े ही संघर्ष और कठिन पथों पर चलकर उन्होंने प्रधानमंत्री का पद हासिल किया है. महंत गिरी (Narendra Giri)ने बताया कि 2020 में अयोध्या में जब राम मंदिर बनने को भूमि पूजन हो रहा था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद सभी साधु-संतों को दंडवत प्रणाम किया था. उनके इस कृत्य ने उन्हें साधु-संतों के बीच प्रिय बना दिया था.

महंत गिरी (Narendra Giri)ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन बहुत ही संघर्षशील रहा है और संघर्ष के पथ पर चलते हुए उन्होंने देश को बुलंदी तक पहुंचाया है. यही कारण है कि संत महात्मा आज उनके लंबी आयु की कामना कर रहे हैं, ताकि देश सेवा में उनको बल मिले. आखिर में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से जन्मदिन की शुभकामना देते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा कि आज उनके जन्मदिवस के मौके पर संगम स्थित ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में विशेष पूजा आरती भी की जाएगी, ताकि वे आगे भी ऐसे ही देशवासियों की सेवा करते रहें.

बता दें कि प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही आमजनों और साधु-संतों ने भी पूरे हर्सोलास के साथ अलग-अलग जगहों पर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया. कहीं 71 किलो का केक काटा गया तो कहीं 71 किलो लड्डू मंदिरों में चढ़ाए गए. इसके अलावे मेगा वैक्सीनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें पूरे देश में दो करोड़ से अधिक लोगों के वैक्सीन का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details