प्रयागराज: चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर संकट मोचक हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. संगम तट स्थित प्राचीन लेटे हुए हनुमान मंदिर में लोगों ने भगवान का दर्शन पूजन किया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के लिए एक विशाल मुकुट को तैयार किया था. उस मुकुट को हनुमान जी को पहनाया गया.
बता दें कि इस मुकुट को व्यापारी नेता राजेश चौरसिया के नेतृत्व में कुशल कारीगरों द्वारा तैयार किया गया था. इस मुकुट को बनाने में 3 दिन का समय लगा. इसके बाद इस मुकुट को जन्मोत्सव पर लेटे हुए हनुमान जी को पहनाया गया. उन्होंने बताया कि ऐसी मान्यता है कि इस प्राचीन हनुमान जी के मंदिर में जो भी मत्था टेकने आता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. वैसे तो यह सिलसिला रोजाना देखने को मिलता है. लेकिन जन्मोत्सव में इसका महत्व और बढ़ जाता है.