उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025 में बढ़ेगी श्रद्धालुओं की संख्या, हॉट एयर बैलून और वॉटर स्पोर्ट्स' से दिखेगा संगम पर अनोखा नजारा - प्रयागराज में महाकुंभ 2025

संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 (Prayagraj Mahakumbh 2025) से पहले 'वॉटर स्पोर्ट्स' के साथ ही 'हॉट एयर बैलून' (Hot Air Balloon) की सेवा शुरू हो सकती है. इस बारे में यूपी टूरिज्म डेवलपमेंट अधिकारी ने बताया कि इससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 1:52 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 2:03 PM IST

टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन वरिष्ठ प्रबंधक डीपी सिंह ने बताया.

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के संगम नगरी में 2025 में हिंदूओं का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और धार्मिक मेला लगेगा. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 'वॉटर स्पोर्ट्स' के साथ ही 'हॉट एयर बैलून' की सेवा शुरु करने की तैयारी की जा रही है. िस बार संगम के दूसरी तरफ अरैल इलाके में टेंट सिटी बसाये जाने की योजना है.

संगम नगरी में माघ मेले में आए श्रद्धालु.

श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेगी सुविधा
महाकुंभ की शुरुआत साल 2025 में होगी. इसके पहले ही संगम के दूसरी तरफ अरैल घाट की तरफ टेंट सिटी बनाए जाने की संभावना है. ऐसे में वहां पर 'हॉट एयर बैलून' भी उड़ाया जाएगा, जिसमें बैठकर लोग आसमान से न सिर्फ संगम क्षेत्र का दर्शन कर सकेंगे, बल्कि ऐसे श्रद्धालुओं का मनोरंजन भी होगा. इसके अलावा टेंट सिटी वाले क्षेत्र को इस तरह से विकसित किया जाएगा कि वहां रहने वाले लोगों का किसी प्रकार की समस्या न हो. बता दें कि संगम नगरी में जनवरी माह में शुरू होने वाले माघ मेला में 'हॉट एयर बैलून' की सेवा ट्रायल के रूप में शुरू की जाएगी और उसकी सफलता को देखते हुए कुंभ मेले में यह सेवा आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को दी जाएगी.

वॉटर स्पोर्ट्स से श्रद्धालु देखेंगे संगम की खूबसूरती.
हॉट एयर बैलून में बैठकर श्रद्धालू करेंगे संगम दर्शन 15 जनवरी से प्रयागराज में माघ मेला की शुरुआत की हो जाएगी. माघ मेला के प्रथम स्नान पर्व मकर संक्रांति से पहले संगम तट पर आसमान में हॉट एयर बैलून उड़ते हुए नजर आएंगे, जिसमें बैठकर मेला क्षेत्र में आने वाले गंगा भक्त और पर्यटक आसमान की ऊंचाई से गंगा यमुना के अद्भुत मिलन को देख सकेंगे. संगम की रेती से हॉट एयर बैलून उड़ाने की यह सेवा जनवरी महीने की शुरुआत में शुरू हो सकती है. फिलहाल इसको शुरू करने के लिए अलग-अलग एजेंसियों से बातचीत चल रही है, जो एजेंसी कम कीमत में बेहतर और सुरक्षित सेवा प्रदान करेगी, उसको इस काम के ट्रायल के बाद चयनित कर लिया जाएगा. माघ मेला में हॉट एयर बैलून के साथ ही 'पैरासेलिंग वॉटर स्पोर्ट्स' भी शुरू करने पर विचार चल रहा है.
संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला.
जनवरी से शुरू हो सकती है यह सेवा 2025 में लगने वाले महाकुंभ के रिहर्सल के तौर पर 2024 में माघ मेले को लिया जा रहा है. उसी कड़ी में उन सुविधाओं का ट्रायल इस माघ मेले में किया जा रहा है. जिसके तहत ही जनवरी माह में शुरू होने वाले माघ मेले को ध्यान में रखते हुए कई तरह की योजनाओं का रिहर्सल किया जा रहा है. जिसमें रिहर्सल के दौरान सामने आने वाली दिक्कतों से इस प्रकार निपटा जाएगा, जिससे कि कुंभ मेले के दौरान उनकी पुनरावृत्ति न हो सके. इसी कारण दुनिया के सबसे बड़े इस धार्मिक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही पर्यटकों को भी आकर्षित करने के लिए कई तरह के नए प्रोजेक्ट को शुरू किया जा रहा है.


हेलीकॉप्टर से जॉय राइडिंग का हो चुका है ट्रायल
माघ मेला के दौरान के हॉट एयर बैलून से संगम दर्शन की इस योजना से पहले हेलिकॉप्टर के जरिये जॉय राइडिंग की शुरुआत पहले ही हो चुकी है. 2019 के कुंभ मेला और उसके बाद के माघ मेला में भी लोग हेलीकॉप्टर के जरिये संगम और माघ मेले को आसमान से देखने का लुत्फ उठा चुके हैं. इसके अलावा हॉट एयर बैलून उड़ाने की योजना भी पहले शुरू की जानी थी, लेकिन वो पूरी तरह से सफल नहीं हो सकी. जिस वजह से जनवरी में लगने वाले माघ मेले की शुरुआत से पहले ही इस सेवा को शुरू करने की योजना बन चुकी है.

टूरिज्म डेवलपमेंट के अधिकारी ने बताया
उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन वरिष्ठ प्रबंधक डीपी सिंह ने बताया कि 'हॉट एयर बैलून' की सेवा के साथ ही वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के ट्रायल माघ मेला से पहले और मेले के दौरान किये जाने की योजना है. जिससे संगम के तीर्थ क्षेत्र के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा सके और श्रद्धालुओं के साथ ही पर्यटकों के आने की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी.

यह भी पढे़ं- लखनऊ विकास प्राधिकरण ने व्यावसायिक काॅम्पलेक्स, रो-हाउस सहित चार अवैध निर्माण किए सील

यह भी पढे़ं- काशी के फूलों की खुशबू से महकेगा विदेश, बनारस से 598 मीट्रिक टन का हुआ निर्यात

Last Updated : Dec 20, 2023, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details