उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Maha Shivratri पर बिस्किट से तैयार हुआ अनोखा शिवलिंग, डमरू और शंख ध्वनि से हुई महाआरती - बिस्किट का शिवलिंग

प्रयागराज में संगम तट पर महाशिवरात्री के मौके पर 1151 बिस्कुट से विश्वविद्यालय के छात्रों ने शिवलिंग बनाया. इसे देखने के लिए संगम पर बड़ी संख्या में भीड़ पहुंची.

biscuits Shivling at Sangam
biscuits Shivling at Sangam

By

Published : Feb 18, 2023, 1:15 PM IST

संगम तट पर बिस्किट से बना शिवलिंग

प्रयागराजःधर्म और आस्था की नगरी संगम में लगने वाले माघ मेले में यूं तो पूरे माह तरह-तरह के रंग दिखाई देते हैं. लेकिन, अगर मौका हो महाशिवरात्रि का तो इसका रंग श्रद्धालुओं के सिर पर चढ़कर बोलता है. ऐसा ही नजारा शनिवार को संगम क्षेत्र में देखने को मिला.महाशिवरात्रि के मौके पर संगम तट पर बिस्किट का अनोखा शिवलिंग बनाया गया. इसे देखने के लिए संगम पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही. 1151 बिस्कुट से विश्वविद्यालय के छात्रों ने यह शिवलिंग बनाया, जो खजुराहो स्थित शिवलिंग प्रतीक है.

शिवलिंग का निमार्ण करने वाले छात्र अजय गुप्ता ने कहा कि 'खजुराहो स्थित कंदरिया महादेव मंदिर का यह शिवलिंग प्रतीक है, जो 1151 बिस्किट से तैयार किया गया है. इसको बनाने में हमें एक दिन का समय लगा. महाशिवरात्रि के मौके पर पूरे विधि विधान के साथ इस शिवलिंग की पूजा की गयी. संगम में यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वैसे तो मेले के बाद भी संगम पर मेले जैसा नजारा हमेशा बना रहता है. दूरदराज से आकर श्रद्धालु यहां पर आकर आस्था की डुबकी लगाते हैं. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन भगवान शंकर से जो कोई जो कुछ मांगता है, उसको प्राप्त होता है. संगम तट पर शिवलिंग के दर्शन से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है.'

बता दें कि संगम तट पर सुबह से ही स्नान और ध्यान जारी रहा. बिस्किट के शिवलिंग के दर्शन के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान डमरु और शंख की ध्वनि से शिवलिंग की महाआरती भी की गई. गौरतलब है कि 44 दिन तक चलने वाले इस माघ मेले की महाशिवरात्रि पर्व पर स्नान ध्यान के बाद मेले की समाप्ति हो जाएगी. इसलिए शिवरात्री के मौके पर संगम में स्नान करने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.

ये भी पढ़ेःमहाशिवरात्रि पर 27 साल बाद अद्भुत संयोग, आप करें राशि के हिसाब से रुद्राभिषेक, जानें कैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details