प्रयागराज:शुक्रवार को पौष पूर्णिमा के स्नान से माघ मेले का शुभारंभ हो जाएगा. माघ मेले के प्रथम स्नान पर्व को लेकर प्रशासन ने घाटों की व्यवस्था से लेकर मेला क्षेत्र में पूरी तैयारी कर ली है. मेला प्रशासन ने पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर 32 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की संगम में डुबकी लगाने की संभावना जताई है.
घाटों पर पूरी हुई तैयारी
शुक्रवार से शुरू हो रहे माघ मेले में गुरुवार शाम से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है. मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ट्रैफिक रूट को भी डायवर्ट कर दिया गया है.
माघ मेला प्रभारी अधिकारी रजनीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि माघ मेले के लिए मेला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. घाटों की मरम्मत के साथ ही अस्थायी कपड़े चेंजिंग रूम और महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग टॉयलेट की भी व्यवस्था की गई है. संगम नोज के साथ सभी सेक्टरों के घाटों पर फिसलन न हो, इसके लिए पुआल और बालू से भरी बोरियां लगाकर घाट को तैयार किया है.
बल्लियों से की गई है बेरिकेटिंग
पौष पूर्णिमा पर्व के दिन माघ मेला के प्रथम स्नान पर्व को लेकर पूरे मेला क्षेत्र और घाटों पर बल्लियों की बेरिकेटिंग बनाई गई है. श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. प्रथम स्नान पर्व पर 32 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की संगम में डुबकी लगाने की संभावना है. श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर मेला क्षेत्र में प्रवेश और निकासी के रूट अलग-अलग बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: कल से शुरू होगा माघ मेला, किया गया रूट डायवर्जन