प्रयागराज:जिले मेंमाघ मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ विभागों की तैयारियां अभी भी अधूरी है. इसकी वजह से इस बार माघ मेले में आधी-अधूरी तैयारियों के बीच मेला शुरू होने जा रहा है. माघ मेले का पहला स्नान पौष पूर्णिमा के साथ 10 जनवरी से मेले का शुभारंभ किया जाएगा.
माघ मेले की शुरू हुई तैयारियां. इस मेले में बसाए गए 6 सेक्टर में अभी तक कई जगह मिट्टी की समतलीकरण और पेयजल का काम भी नहीं किया गया है. इस मेले में बाहर से आए संतों का कहना है कि अगर 10 जनवरी तक हमारे कैम्प नहीं लगे तो, हम सभी संत इस बार माघ मेले को स्थगित कर वापस हरिद्वार चले जाएंगे.
माघ मेले की तैयारियां है अधुरी
- जिले में माघ मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है.
- सेक्टर 4 और 5 में दलदली जमीन होने के कारण काम अभी भी काम बाकी है.
- कई दलदली स्थानों पर मिट्टी का समतलीकरण भी नहीं किया गया है.
- ऐसी बहुत सी संस्थाएं है जिसमें की तंबू भी नहीं लगाए गए है.
- हरिद्वार से आए महामंडलेश्वर शंकर दास संत का कहना है कि पीडब्ल्यूडी काम पूरा नहीं किया तो मेले को स्थगित कर हम सभी साधु-संत वापस चले जाएंगे.
- मेले में आए संतों की मांग है कि प्रशासन 10 जनवरी के पहले व्यवस्था मुहैया कराए .
- जिला अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने कहा कि माघ मेले की तैयारियों को लेकर मेला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
- मेले में बिजली, विधुत आपूर्ति के साथ ही सभी कार्य तेजी से पूरे किए जा रहें है.
इसे भी पढ़ें:- सूर्य ग्रहण के बाद संगम नगरी में उमड़ी स्नानार्थियों की भीड़