उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: माघ मेला प्रशासन ने रेहड़ी दुकानों को हटवाया, दुकानदारों ने किया कार्यालय का घिराव - magh mela street vendors protest in front of fair office

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार से माघ मेले का शुभांरभ होने जा रहा है. मेला प्रशासन रेहड़ी पटकी के दुकानों को हटा रहा है, जिसके विरोध में दुकानदार धरने पर बैठ गए. दुकान वालों का कहना है कि दुकान लगाने के लिए अगर जगह नहीं मिली तो प्रदर्शन जारी रहेगा.

etv bharat
पटरी दुकानदारों ने मेला प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 9, 2020, 10:55 PM IST

प्रयागराज: मेला प्रशासन रेहड़ी पटरी के दुकानदारों की दुकानें हटा रहा है, जिसके विरोध में सभी दुकानदार मेला कार्यालय पर धरने बैठे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि संगम में कई पीढ़ियों से हम दुकान लगाकर जीवन-यापन करते आ रहे हैं. ऐसे में हमें दुकानें लगाने के लिए जमीन नहीं मिली तो हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.

पटरी दुकानदारों ने मेला प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन.

पीढ़ियों से लग रही रेहड़ी पटरी की दुकानें
माघ मेले में वर्षों से पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने मांगों को लेकर मेला कार्यालय का घेराव किया. प्रदर्शन कर रही उषा यादव का कहना था कि माघ मेले ही नहीं बल्कि पूरे साल रेहड़ी पटरी पर दुकानें लगाई जाती हैं. हम मेला प्रशासन से यह पूछना चाहते हैं कि जब वर्षों से पटरी दुकानें मेले में लगाई जाती थीं तो इस वर्ष ये दुकानें क्यों हटाई जा रही हैं, इसीलिए हम सभी रेहड़ी पटरी दुकानदार मिलकर मेला प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे हैं.

इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: कल से शुरू होगा माघ मेला, किया गया रूट डायवर्जन

रेहड़ी पटरी दुकानदारों के लिए अलग से मेला क्षेत्र में जोन बनाया जाएगा. बहुत जल्द सभी दुकानदारों के लिए जगह दी जाएगी, जिससे सभी दुकानदार अपनी दुकान मेला क्षेत्र में लगा सकेंगे.
-रजनीश मिश्रा, माघ मेला अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details