उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा पूजन के साथ माघ मेले की तैयारियां शुरू, संगम तट पर बसेगा तंबुओं का शहर

प्रयागराज में लगने वाले प्रति वर्ष सबसे बड़े धार्मिक मेले माघ मेले के लिए गुरुवार को गंगा पूजन किया गया. डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने पत्नी संग पूजन में हिस्सा लिया. गंगा पूजन में कमिश्नर, डीएम, आईजी, एसएसपी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

डीएम भानु चंद्र गोस्वामी
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी

By

Published : Dec 10, 2020, 7:53 PM IST

प्रयागराज: प्रयागराज माघ मेला 2020-21 की शुरुआत गंगा पूजन के साथ हो गई. गंगा पूजन में कमिश्नर, डीएम, आईजी, एसएसपी सहित मेला अधिकारियों ने विधि-विधान से चरनामृत चढ़ाकर मां गंगा की आरती की.

पूजा करते डीएम.

प्रयागराज में लगने वाले प्रति वर्ष सबसे बड़े धार्मिक मेले माघ मेले के लिए गुरुवार को गंगा पूजन किया गया. माघ मेला का कार्य इस बार काफी देरी से शुरू हुआ है. इसके पीछे कोरोना संक्रमण को लेकर देर से अनुमति मिलना है. गुरुवार को गंगा पूजन के बाद सभी विभागों का कार्य शुरू किया गया. इस दौरान लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, स्वास्थ्य, बिजली जल निगम समेत अन्य विभाग आज से युद्ध स्तर पर कार्य करना शुरू कर देंगे.

डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने पत्नी संग की पूजा-अर्चना
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने पत्नी संग पूजन में हिस्सा लिया. उनके साथ आईजी भी शामिल रहे. इस मौके पर डीएम ने कहा कि मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मेले को लेकर व्यापक पैमाने पर इंतजाम किए जा रहे हैं. कोरोना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. सरकार की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा. इस बार माघ मेले की खासियत है कि घाटों की लंबाई बढ़ा दी गई है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके.

इसे भी पढे़ं-प्रयागराज: जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने संगम सभागार में 'अमृत ऐप' का किया शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details