प्रयागराज: प्रयागराज माघ मेला 2020-21 की शुरुआत गंगा पूजन के साथ हो गई. गंगा पूजन में कमिश्नर, डीएम, आईजी, एसएसपी सहित मेला अधिकारियों ने विधि-विधान से चरनामृत चढ़ाकर मां गंगा की आरती की.
प्रयागराज में लगने वाले प्रति वर्ष सबसे बड़े धार्मिक मेले माघ मेले के लिए गुरुवार को गंगा पूजन किया गया. माघ मेला का कार्य इस बार काफी देरी से शुरू हुआ है. इसके पीछे कोरोना संक्रमण को लेकर देर से अनुमति मिलना है. गुरुवार को गंगा पूजन के बाद सभी विभागों का कार्य शुरू किया गया. इस दौरान लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, स्वास्थ्य, बिजली जल निगम समेत अन्य विभाग आज से युद्ध स्तर पर कार्य करना शुरू कर देंगे.