प्रयागराज :माघ मेला का आयोजन 14 जनवरी 2022 से शुरु होगा. माघ मेला की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा खांका तैयार कर लिया गया है. मेले की सुरक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी. पूरे मेला क्षेत्र में सिक्योरिटी के लिए 5,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. मेले में ड्यूटी के लिए 31 दिसंबर तक पूरी पुलिस फोर्स पहुंच जाएगी.
माघ मेला के एसपी राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन और सुरक्षित स्नान के लिए व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षित व सफल आयोजन के लिए मेला क्षेत्र को 5 सर्किल में बांटा गया है. माघ मेला में सुरक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. मेला क्षेत्र में किसी तरह की घटना न हो उसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी की जाएगी. मेला क्षेत्र में दिन-रात पुलिस वाले चौक/चौराहों पर निगरानी के लिए तैनात रहेंगे.
मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए 13 पुलिस थाने और 38 पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी. इसके अलावा 13 फायर स्टेशन भी बनाए जाएंगे. मेला एसपी राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि मेले में स्नान घाटों पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे. सभी स्नान घाटों पर डीप वाटर बैरिकेडिंग के साथ ही रिवर लाइन बैरिकेडिंग की जाएगी.
मेला क्षेत्र में आपात स्थिति से निपटने के लिए 4 फ्लड कंपनी तैनात की जाएंगी. इसके अलावा 30 गोताखोर भी मेला के दौरान अलग-अलग घाटों पर तैनात रहेंगे. मेला क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले पुलिस वालों को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें बताया जाएगा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ उन्हें किस तरह का बर्ताव करना है.