प्रयागराज :माफिया अतीक अहमद के साथ ही उसके विदेशी कुत्तों का भी एक दौर में जलवा हुआ करता था. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से सब बदल गया. इससे इन कुत्तों के भी बुरे दिन शुरू हो गए. पांच कुत्तों में से दो की मौत हो चुकी है, जबकि तीन कुत्ते नगर निगम के पास थे. इन्हें दो लोगों ने गोद लेने की इच्छा जताई थी. निगम ने सोमवार को शुल्क जमा कराकर कुत्ते उन्हें सौंप दिए. कुत्तों को अब नया ठिकाना मिल गया है.
दो कुत्तों की हो गई थी मौत :माफिया अतीक अहमद ने चकिया स्थित आवास में विदेशी नस्ल के पांच कुत्तों को पाला था. नगर निगम में इनका पंजीयन नहीं था. उमेश पाल की हत्या के बाद माफिया के परिवार व करीबी फरार हो गए थे. इनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं था. इससे इनकी हालत बिगड़ने लगी थी. खौफ के कारण कोई इन कुत्तों को दाना-पानी भी नहीं देते थे. इसके कारण दो कुत्ते ब्रूनो और ब्राउनी टाइगर की मौत हो गई थी. इसके बाद नगर निगम ने बचे तीन कुत्तों को कुछ दिन निगम में रखा. इसके बाद कैनल क्लब ने इन कुत्तों को पालने का जिम्मा ले लिया. कुछ दिनों बाद क्लब ने इन कुत्तों को पालने से मना कर दिया. इसके बाद ये कुत्ते फिर से नगर निगम में वापस आ गए.
दो लोगों ने कुत्तों को लिया गोद :कुछ दिन बाद दो अलग-अलग लोग दरियाबाद के अमन अंसारी और असरावल कला के तौकीर अली ने इन कुत्तों को गोद लेने की इच्छा जताई. सोमवार को इन्हें नगर निगम में बुलाया गया. तोकीर ने दो कुत्ते गोद लिए, जबकि अमन अंसारी ने एक कुत्ता गोद लिया. अमन अंसानी ने ग्रेटदन ब्लैक कुत्ते के लिए 735 रुपए शुल्क भी जमा किए. तौकीर अली ने दो कुत्तों के गोद लेने के एवज में दिए शुल्क के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. वह मीडिया से भी बचते नजर आए.