उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाहुबली अतीक की पत्नी ने इस वजह से सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार... - सीएम योगी आदित्य नाथ

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर बेटे के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है. उन्होंने बेटे के खिलाफ हाल में ही दर्ज कराए गए केस की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने यह मांग उठाई.
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने यह मांग उठाई.

By

Published : Jan 6, 2022, 8:53 PM IST

प्रयागराजःबाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर बेटे के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है. बाहुबली की पत्नी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर बेटे के खिलाफ दर्ज किए गए केस की जांच कर इंसाफ देने की मांग की है. उनका आरोप है कि पति के लिए काम करने वाले रिश्तेदारों ने ही उनके बेटे को फंसाने के लिए केस दर्ज करवाया है. इससे परेशान होकर उन्होंने सीएम योगी से इंसाफ की गुहार लगाई है.




सीएम को भेजे गए पत्र में पूर्व सांसद की पत्नी ने गुहार लगाई है कि उनके छोटे बेटे अली को फंसाने के लिए करेली थाने में केस दर्ज करवाया गया है. घटना स्थल पर न होने के बावजूद मारपीट और हत्या के प्रयास के मुकदमे में बेटे अली को नामजद किया गया है. इलाके की पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. इसके साथ ही मौके का वीडियो भी वॉयरल हुआ है जिसमें उनका छोटा बेटा दिख भी नहीं रह है लेकिन इसके बावजूद पुलिस उनके बेटे की गिरफ्तारी के लिए परिवार को परेशान कर रही है.

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने यह मांग उठाई.

उन्होंने सीएम से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर बेटे के साथ इंसाफ करें. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि उनके बेटे ने कोई गलती की है तो उसे सजा जरूर दी जाएलेकिन अगर उनके बेटे ने कोई गुनाह नहीं किया है तो उसे बेवहज फर्जी केस में न फंसाया जाए.



अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का आरोप है कि उनकी बहन का पति और उसका छोटा भाई अतीक अहमद के लिए काम करते थे. पांच साल पहले जब अतीक अहमद जेल गए तो उसके बाद से उन दोनों ने अतीक अहमद के लिए काम करना बंद कर दिया और अपना काम खुद करने लगे.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान उन दोनों ने मिलकर गरीबों की जमीनें कौड़ियों के दाम पर अपने नाम करवाई. इसके साथ ही साजिश के तहत अपने हर कारनामे के लिए अतीक अहमद का नाम बदनाम करते रहे.इन्हीं बातों का विरोध करने और कामकाज का हिसाब मांगने की वजह से रिश्तेदार अतीक अहमद के दुश्मन बन गए. उन्होंने ही साजिश के तहत छोटे बेटे को फंसाने के लिए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ेंः IIT Kanpur: फरवरी में पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर, अप्रैल में तेजी से घटेंगे केस...पढ़िए पूरी खबर

गौरतलब है कि 31 दिसम्बर को करेली थाने में अतीक अहमद के छोटे बेटे अली समेत 9 नामजद व 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था. अतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर मारपीट करने व जान से मारने की कोशिश और धमकी देने रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया गया.

इसी मामले में पुलिस ने अली के दो दोस्तों को मौके से गिरफ्तार भी किया था. दोनों को पुलिस जेल भेज चुकी है. इस मुकदमे के वादी ने अतीक अहमद के छोटे बेटे को मुख्य आरोपी बताया है. इसके बाद से अली फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

हालांकि मुकदमा दर्ज होने के करीब हफ्ते भर बाद भी पुलिस अली तक पहुंच नहीं सकी है. वहीं, अली की मां अतीक अहमद की पत्नी ने बेटे को बेकसूर बताते हुए सीएम योगी से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details