उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने कोर्ट में दाखिल की आत्मसमर्पण की अर्जी - उमेश पाल हत्याकांड

माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और उसकी दो बेटियों पर उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों की मदद करने और वारदात के बाद पनाह देने का आरोप है. कोर्ट आयशा नूरी की अर्जी पर 13 अप्रैल को सुनवाई करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 6:16 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 7:36 PM IST

प्रयागराज: अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की तरफ से प्रयागराज के जनपद न्यायालय में सरेंडर अर्जी दाखिल की गयी है.कोर्ट में आयशा नूरी की तरफ कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है. कोर्ट ने आयशा नूरी की अर्जी पर सुनवाई करते हुए इस मामले में धूमनगंज थाने से आख्या तलब की है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 13 अप्रैल की तारीख तय की है और पुलिस से तय तारीख पर आख्या रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और उसकी दो बेटियों को शूटरों का मददगार और पनाह देने का आरोपी बनाया है. इससे पहले पुलिस आयशा नूरी के पति डॉ. अखलाक को भी शूटरों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उसी केस में आयशा नूरी और उसकी दो बेटियों को मददगार घोषित करते हुए वांछित घोषित कर दिया था.

पुलिस की टीमें अतीक अहमद की बहन और उसकी दो भांजियों की तलाश कर रही है. लेकिन आयशा नूरी अपनी बेटियों के साथ फरार चल रही है. इसी बीच मंगलवार को अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की तरफ से जनपद न्यायालय में अर्जी देकर आत्म समपर्ण करने की मांग की गई है. कोर्ट ने आयशा नूरी की समपर्ण अर्जी पर सुनवाई करते हुए सम्बंधित थाने से आख्या रिपोर्ट तलब की है. इसी के साथ कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 13 अप्रैल की तारीख तय की है.

बॉडी वार्न कैमरे से लैस पुलिस वालों की निगरानी में लाया जा रहा है अतीक अहमदः बाहुबली अतीक अहमद को प्रयागराज पुलिस की टीम साबरमती जेल से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो चुकी है. बुधवार को प्रयागराज पहुंचकर पुलिस टीम अतीक को कोर्ट में पेश करेगी. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अतीक अहमद को लेकर आ रही टीम में बॉडी वार्न कैमरे से लैस पुलिस के जवान शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इन कैमरों के जरिए लखनऊ और प्रयागराज में बैठे अफसर लगातार निगरानी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः इनामी बनने में पत्नी और बेटों से भी पीछे रह गया अतीक अहमद, जानिए किस पर कितने का है इनाम

Last Updated : Apr 11, 2023, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details