प्रयागराजःगुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की अवैध कमाई से अर्जित की गयी संपत्तियों पर कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी के तहत संगम नगरी में बाहुबली की तीन संपत्तियों को कुर्क किया जाने वाला है. जिलाधिकारी की संस्तुति मिलने के बाद अब पुलिस इन प्रॉपर्टी को कुर्क करेगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की 75 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जाएगी. गुंडा एक्ट के तहत की जाने वाली इस कार्रवाई के तहत अतीक की अवैध कमाई से अर्जित की गयी तीन संपत्तियाों को कुर्क की जाएगा. शहर के अलग-अलग इलाकों में अतीक की चिह्नित की गयी तीन संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा, जिसमें से करीब 12 बीघे के दो प्लॉट हैं. ये प्लॉट अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर हैं. जबकि एक जमीन अतीक अहमद के नाम पर कागजों में दर्ज है. कुर्क की जाने वाली ये संपत्तियां कौशाम्बी जिले के पिपरी और दो अन्य स्थानों पर हैं.
पढ़ेंः योगी सरकार की दहशत से अतीक अहमद का बेटा उमर सरेंडर करने पहुंचा कोर्ट
आईजी डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि माफिया अतीक अहमद और उसके गैंग से जुड़े तमाम अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. इससे न सिर्फ अतीक अहमद, बल्कि दूसरे बड़े माफिया और उनके गुर्गों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
आईजी ने कहा कि अवैध तरीके से अर्जित की गई माफियाओं की हर संपत्ति का पता लगाकर उसे गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा. इसी के तहत माफिया अतीक अहमद और उसकी पत्नी के नाम से मिली कुल तीन संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा. पुलिस द्वारा कुर्क की जाने वाली इन तीनों संपत्तियों की अनुमानित कीमत 75 करोड़ रुपये है.
पढ़ेंः 24 घंटे की पुलिस रिमांड पर माफिया अतीक का बेटा अली, रंगदारी के मामले में पूछताछ जारी