प्रयागराज:जिले में पूर्व सांसद अतीक अहमद के साथ उनके गुर्गों के खिलाफ भी एक बार फिर कार्रवाई तेज हो गई है. शुक्रवार को धूमनगंज पुलिस ने अतीक अहमद के खास शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता की अवैध रूप से अर्जित की गई 70 बिस्वा जमीन को कुर्क कर दिया. इसकी कीमत 14 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस दौरान पुलिस ने वहां पर जिलाधिकारी के नाम पर नोटिस बोर्ड भी लगवा दिया.
पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति. दरअसल, पिछले दिनों अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की सम्पति कुर्क की गई थी. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के सबसे खास टॉप शूटर जुल्फिकार अली उर्फ तोता की 14 करोड़ रुपये की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत धूमनगंज पुलिस ने सीज कर दिया.
इसे भी पढ़ें:-कर्ज का दर्द : 'सूदखोर के पैसे चुकाने हैं, कोई मेरा बच्चा खरीद लो'
पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर के मामलों में लिस्ट बनाई गई है. नामजद अतीक अहमद गिरोह के सदस्यों पर इन दिनों कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के अनुसार जुल्फिकार अली उर्फ तोता की 70 बिस्वा जमीन को कुर्क किया गया है. तोता ने अपराध के जरिए यह जमीन अर्जित की थी, जिसकी अनुमानित कीमत 14 करोड़ रुपये है. अब पुलिस ने वहां पर जिलाधिकारी के नाम पर नोटिस बोर्ड भी लगवा दिया है, जिससे इस सम्पति को कोई खरीद-बेच नहीं सकता.
जुल्फिकार अली उर्फ तोता पर कई थानों में दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज
एसपी सिटी दिनेश सिंह के मुताबिक जुल्फिकार अली उर्फ तोता के खिलाफ शहर के कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. धूमनगंज पुलिस ने तोता के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है. जुल्फिकार अली की संपत्तियों को कुर्क करने के लिए डीएम ने अनुमति प्रदान की थी. शुक्रवार को कसारी-मसारी में जुल्फिकार अली उर्फ तोता की चार संपत्तियों को चिन्हित कर कुर्क किया गया.