प्रयागराजः बाहुबली माफिया अतीक अहमद और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नियां फरार हैं. 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के शूटर भी पुलिस की पकड़ में अभी तक नहीं आ सके हैं. इस बीच अशरफ के साले को यूपी एसटीएफ ने पिछले दिनों दिल्ली से गिरफ्तार किया है. सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद उसे बरेली सेंट्रल जेल में भेज दिया गया है. जहां पर जेल में उसे अलग बैरक में रखा गया है.
सद्दाम से पूछताछ में पुलिस को मिली अहम जानकारियांःइस दौरान पुलिस को सद्दाम से पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां मिली हैं. जिससे पुलिस अतीक-अशरफ की फरार पत्नियों के साथ ही उमेश पाल हत्याकांड के फरार शूटरों के बारे में भी सुराग मिलने की संभावना है. इसके लिए प्रयागराज पुलिस जल्द ही सद्दाम को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर सकती है. 24 फरवरी को हुए उमेश पाल और दो पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल फरार आरोपियों का सुराग अब पुलिस को अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ के साले सद्दाम से मिलने की उम्मीद है.
कहां हैं अतीक और अशरफ की पत्नियांःयही नहीं पुलिस को सद्दाम के जरिए अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा का भी पता चल सकता है. सद्दाम के जरीए पुलिस को 5-5 लाख रुपए के फरार तीन शूटरों अरमान, साबिर और गुड्डू मुस्लिम के बारे में भी जानकारी मिल सकती है. इसके लिए अब पुलिस सद्दाम को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी देने की पुलिस की तरफ से तैयारी की जा रही है.
सद्दाम से अतीक अहमद ने फेसटाइम ऐप पर की थी बातःअशरफ के साले सद्दाम के पास उमेश पाल हत्याकांड के बाद खुद अतीक अहमद ने फोन किया था. अतीक अहमद ने 24 फरवरी को उमेश पाल समेत दो सिपाहियों की हत्या के 3 दिन बाद फेसटाइम ऐप के जरिए सद्दाम को कॉल किया और कहा कि उसके बेटे असद की मदद करो.
अतीक ने सद्दाम से क्या कहा थाःअतीक ने सद्दाम से कहा था कि असद और गुलाम साथ-साथ हैं और उन्हें सुरक्षित रहने और पुलिस की पकड़ से बचाने में मदद करो. तब सद्दाम ने अतीक को बताया था कि वो उमेश पाल की हत्या के बाद से खुद फरार चल रहा है और अपने छिपने के लिए जगह तलाश रहा है. ऐसे में वह छिपने का कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं बता सकता है. अगर कोई ठिकाना समझ में आया तो जरूर बताएगा.