उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में माफिया अतीक अहमद की दो और संपत्तियां होंगी कुर्क

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 7, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 1:32 PM IST

12:38 October 07

लखनऊ में माफिया अतीक अहमद की दो और संपत्तियां होंगी कुर्क

प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की लखनऊ में दो और सम्पत्तियों को कुर्क किया जाएगा. करीब 30 करोड़ की ये दोनों संपत्तियां गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने के लिए जल्द ही प्रयागराज पुलिस लखनऊ पहुंचेगी. धूमनगंज थाने में अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है. इसके चलते पुलिस लगातार उसकी अवैध सम्पत्तियों का पता लगाकर उसे कुर्क करने में जुटी हुई है.

बता दें कि पुलिस की रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बाहुबली अतीक की लखनऊ स्थित दोनों सम्पत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है. डीएम के आदेश के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम जल्द ही दोनों सम्पत्तियां कुर्क करने लखनऊ पहुंचेगी. पुलिस के मुताबिक गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद ने अपराध के जरिए अकूत संपत्ति अर्जित की है. उसने कई बेनामी संपत्तियां भी बना रखी हैं. उस पर गैंगैस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी क्रम में अवैध संपत्तियों का पता लगाकर उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में दो संपत्तियां चिन्हित की गई हैं. पुलिस ने लखनऊ की जिन दो संपत्तियों की पहचान की है, उनकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है. इनमें एक प्लाट भैंसोरा इलाके में तो दूसरा गोमती नगर के विजय खंड में बताया जा रहा है. गैंगस्टर एक्ट के तहत अतीक की इन संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

गौरतलब है कि अतीक पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू हो गई है. इसके चलते उसकी करोड़ों की संपत्तियों को कुर्क करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. अभी तक पुलिस प्रयागराज में अतीक अहमद और उसकी पत्नी के नाम पर मिली करीब 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क कर चुकी है. इसके अलावा लखनऊ समेत दूसरे शहरों में कई संपत्तियां कुर्क कर चुकी है. पुलिस अन्य प्रदेशो में भी बनाई गई सम्पत्तियों का पता लगाने में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-लखनऊ में अतीक अहमद की आठ करोड़ की संपत्ति कुर्क

Last Updated : Oct 7, 2022, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details