प्रयागराज:रेल यात्रियों को इलाहाबाद रेल मंडल की तरफ से एक बड़ा तोहफा दिया गया. रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्टार्ट-अप कंपनी फ्रेश रूम्स इलाहाबाद जंक्शन के सिविल लाइंस की ओर से लग्जरी ट्रैवलर लाउंज स्थापित करेगी. इलाहाबाद रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि रेल यात्रियों को अब एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, जिसके लिए इलाहाबाद रेल मंडल कार्यरत है.
- ट्रेन लेट होने पर रेल यात्री 150 रुपये में ही एयरपोर्ट जैसी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
- लग्जरी ट्रैवलर लाउंज में खाने-पीने से लेकर आराम करने की सारी सुविधा मौजूद रहेंगी.
- लाउंज में लगे शौचालय पूर्ण रूप से स्वचालित होंगे, जिसमें महिलाओं के लिए विशेष सुविधा रहेगी.
- लाउंज में दिव्यांगों के लिए अलग से स्वचालित सीट युक्त विशेष शौचालय बनाया जाएगा.
- लग्जरी ट्रैवलर लाउंज और उसमें बने सभी शौचालय एयर कंडीशन युक्त होंगे.
- लाउंज में यात्रियों के ठरहने के लिए एयर कंडीशन युक्त फ्रेश रूम बनाए जाएंगे.
- यात्रियों के रूम में चाय, कॉफी, स्नैक्स जैसी खान-पान की सारी सुविधाएं मौजूद रहेंगी. इसे भी पढ़ें:-नोबेल पुरस्कार विजेता से मिलने के लिए करना पड़ा 50 साल इंतजारः कैलाश सत्यार्थी