प्रयागराजः जिले के करछना घूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित समदरिया स्कूल ऑफ स्पेशल एजुकेशन, दांदूपुर में शनिवार की रात चोरों ने घुस कर 27 हजार नकदी समेत लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. संस्थान के निदेशक डॉ. मणि शंकर द्विवेदी ने घटना की जानकारी घूरपुर पुलिस को दी. मामले के संज्ञान में आने पर सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने पुलिस अधिकारियों से बात की.वहीं, घूरपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने विद्यालय पहुंचकर जांच पड़ताल की.
स्कूल से 27 हजार रुपये समेत लाखों के सामान चोरी - समदरिया स्कूल में चोरी
यूपी के प्रयागराज के एक स्कूल से चोरों ने 27 हजार नकदी समेत लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. मामले के संज्ञान में आने पर सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने पुलिस अधिकारियों से बात की. पुलिस ने विद्यालय पहुंचकर जांच पड़ताल की.
टीन शेड तोड़कर बिल्डिंग में घुसे चोर
समदरिया स्कूल ऑफ स्पेशल एजुकेशन दांदूपुर में शनिवार रात बिल्डिंग के पीछे से ऊपर चढ़े और सीढ़ी की शेड को तोड़ते हुए नीचे घुस गए. अंदर आकर कार्यालय ,लैब व निदेशक कक्ष में लगे ताले व कुण्डियां काट कर रखे सामान उठा ले गये. रुपये 27 हजार नकदी के अलावा तीन कंप्यूटर, साउंड सिस्टम की मशीन, प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरे, डीबीआर सिस्टम, के साथ विद्यालय के जरूरी प्रपत्र, रजिस्टर आदि भी ले गए.
सांसद ने अधिकारियों से की बात
सुबह घटना की जानकारी होने पर संस्थान के निदेशक डॉ.मणि शंकर द्विवेदी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. चोरी की सूचना मिलते ही सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने भी पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से बात की. जिसके बाद घूरपुर पुलिस व जिले की एसओजी टीम सक्रिय हो गई है.पुलिस संस्थान में पहुंच कर पड़ताल भी की. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.