प्रयागराज : एलटी ग्रेड परीक्षा में चयनितों ने शिक्षा निदेशालय पहुंचकर अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अंजना गोयल कार्यालय का घेराव किया. इसके बाद छात्रों ने अपर शिक्षा निदेशक से मुलाकात करके अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
चयनितों ने अपर शिक्षा निदेशक से यह मांग की कि जल्द से जल्द सभी परीक्षा में चयनित छात्रों की पोस्टिंग की जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश के छात्र लखनऊ घेराव के लिए मजबूर होंगे.
15 में से 13 विषयों का जारी हो चुका है रिजल्ट
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 15 विषयों की परीक्षा लोक सेवा आयोग के तहत कराई गई. इसमें से 13 विषयों की परीक्षा के परिणाम आने के बावजूद अभी चयनितों को कॉलेज का आवंटन नहीं किया गया है.
पांच महीने पहले ही 15 विषयों में से 13 विषयों का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है. इसमें से 4244 छात्रों का चयन हुआ है. इसके अलावा पेपर लीक होने की वजह से दो विषय हिंदी और समाजिक विज्ञान का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया, लेकिन जिन छात्रों का एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयन हुआ है, उन्हें भी अभी नियुक्ति नहीं मिली है.
लखनऊ तक होगा उग्र प्रदर्शन
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित विनोद कुमार यादव ने बताया कि शिक्षा निदेशालय में लगभग अलग-अलग जिलों से चयनित छात्र यहां पहुंचे हैं. हमारी मांग है कि परीक्षा पास करने के बाद चयनितों को कॉलेज आवंटन करने के नाम पर बहकाया जा रहा है. शिला निदेशालय और सरकार चयनितों के सत्यापन की बात कहकर नियुक्ति करने में देरी कर रही है. अगर हम सभी चयनित शिक्षिकों की नियुक्ति में देरी होगी तो अब लखनऊ घेराव करने के लिए तैयार होंगे.