प्रयागराजःजिले में 20 फरवरी को मृत मिली रोनिका सिंह की हत्या उसके ही प्रेमी ने की थी. यह पर्दाफाश मंगलवार को मऊआइमा पुलिस ने किया. गौरतलब है कि मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक नहर में रोनिका सिंह का शव मिला था.
ये है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र की रहने वाली रोनिका सिंह शादीशुदा थी. रोनिका सिंह का अपने पति के साथ विवाद चल रहा था, जिस कारण वह अलग रहने लगी थी. पुलिस के अनुसार पास में ही रहने वाले सोनू सिंह के साथ इसके प्रेम संबंध हो गए. सोनू सिंह मोटर मैकेनिक है. बात इतनी बढ़ गई कि रोनिका सिंह, सोनू सिंह पर साथ रहने का दबाव बनाने लगी. सोनू इस बात के लिए सहमत नहीं था. उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर रोनिका की हत्या करने की योजना बना ली. 20 फरवरी को उसने रोनिका को एक सुनसान इलाके में बुलाकर गला दबाकर हत्या कर दी. सोरांव में हत्या करने के बाद इन लोगों ने शव को मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक नहर के पास लाकर फेंक दिया.