उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति को छोड़ प्रेमी से निकाह कर लड़की पहुंची गोड्डा, यूपी पुलिस ने दोनों को पकड़ा - गोड्डा पहुंची इलाहाबाद की लड़की

डिजिटल वर्ल्ड ने दूरी को कितना कम कर दिया इसका बेहतरीन नमूना सामने आया है. जहां विदेश में नौकरी कर रहे गोड्डा के युवक को यूपी की एक शादीशुदा लड़की से प्यार हो गया. फिर इलाहाबाद से लाकर बोकारो में निकाह कर युवक लड़की को अपने साथ पुश्तैनी घर गोड्डा ले आया. वहां यूपी पुलिस भी पहुंची और दोनों को पकड़ लिया. जिसके बाद यूपी पुलिस अपने साथ लड़की को इलाहाबाद ले आई.

पति को छोड़ प्रेमी से निकाह कर लड़की पहुंची गोड्डा
पति को छोड़ प्रेमी से निकाह कर लड़की पहुंची गोड्डा

By

Published : Feb 13, 2021, 12:17 PM IST

गोड्डा:जिले में लव ट्रायंगल का मामला सामने आया है. जहां विदेश में रह रहे गोड्डा के एक युवक को उत्तर प्रदेश की एक लड़की से प्यार हो गया और फिर युवक, लड़की से मिलने पहले वाराणसी और फिर प्रयागराज पहुंचा. जिसके बाद लड़की युवक के साथ बोकारो पहुंची और दोनों ने 2 फरवरी को शादी कर ली. बोकारो में कुछ दिन गुजारने के बाद प्रेमी युगल गोड्डा पहुंच गए. जहां दोनों को यूपी पुलिस ने गोड्डा पुलिस के सहयोग से खोज निकाला और लड़की को पुलिस अपने साथ ले गए.

पति को छोड़ प्रेमी से निकाह कर लड़की पहुंची गोड्डा

लड़की ने बताया कि वह दोनों एक दूसरे को डेढ़ साल से जानते हैं और अपनी मर्जी से दोनों ने शादी की है. लड़के का नाम मो. नौशाद है, जो गोड्डा का है और लड़की का नाम कायनात बानो है, जो इलाहाबाद की रहने वाली है. वहीं, लड़की के परिजन ने युवक पर अपहरण का आरोप लगाया और मामला दर्ज कराया है. कायनात बानो ने अपहरण की बात को बेबुनियाद बताया और कहा कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है.

ये भी पढ़े-ये आकाशवाणी का कोडरमा केंद्र है, फरमाइशी गानों के लिए घंटों इंतजार करते थे लोग, दुकान खोलने और बंद करने का जरिया था रेडियो

हालांकि, यूपी पुलिस लड़की को अपने साथ लेकर चली आ गई है. यूपी पुलिस ने बताया कि लड़की पहले से ही शादीशुदा है. उसका पति विदेश में ही काम करता है और वह भी अपनी पत्नी को अलग नहीं होने देना चाहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details