उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: लॉज मालिक ने बढ़ई समेत उसके साथियों पर दागीं गोलियां, 2 घायल - police news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में लॉज मालिक की सरेआम गुंडई का मामला सामने आया है. लाज में दरवाजा लगाने से मना करने पर बढ़ाई को जबरन अगवा करके उसकी पिटाई कर दी.

प्रयागराज में पार्षद की गुंडई.

By

Published : Oct 13, 2019, 11:24 PM IST

प्रयागराज: जिले के कटरा इलाके में लॉज मालिक ने सरेआम गोलियां चलायी हैं. लॉज मालिक पर आरोप है कि दरवाजा लगाने से मना करने पर बढ़ई को जबरन अगवा करके उसकी पिटाई कर दी. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. लॉज मालिक ने अपने गुर्गों को भेंजकर पहले कारपेंटर को अगवा किया फिर उसकी जमकर पिटाई की.

प्रयागराज में लॉज मालिक की गुंडई.

बढ़ई के साथी जब उसे बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की. जब जी नहीं भरा तो गोली मारकर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए थे.

आनन-फानन में घायलों को बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. घटना के बाद स्थिति संभालने के लिए एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली. घटना के बाद पार्षद अजय यादव फरार है. पुलिस इलाके की नाकेबंदी करके पार्षद को खोज रही है स्थिति की को देखते हुए पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:- प्लास्टिक फ्री अभियान के बाद लौट रहे कुम्हारों के अच्छे दिन...

ABOUT THE AUTHOR

...view details