उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फूलपुर और इलाहाबाद से भाजपा प्रत्याशियों की जीत लगभग तय

लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी है. इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की जीत लगभग तय है. दोनों जगहों पर बीजेपी प्रत्याशी एक लाख मतों से आगे चल रहे हैं.

रीता बहुगुणा जोशी और केशरी देवी पटेल(फाइल फोटो).)

By

Published : May 23, 2019, 5:16 PM IST

प्रयागराज: प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीट पर मतगणना जारी है. अभी तक हुई मतगणना में इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी और फूलपुर लोकसभा सीट से केसरी देवी पटेल आगे हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर गठबंधन के प्रत्याशी चल रहे है.

दो सीटों पर बीजेपी आगे

  • इलाहाबाद लोकसभा सीट से रीता बहुगुणा जोशी एक लाख 4 हजार 823 मतों से आगे चल रही है.
  • रीता बहुगुणा जोशी को अभी तक कुल मत 2 लाख 88 हजार 922 मत मिल चुके हैं.
  • वहीं, दूसरी ओर फूलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल एक लाख पांच हजार 835 मतों से आगे चल रही हैं.
  • फूलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल को अभी तक कुल वोट तीन लाख 18 हजार 409 मत मिल चुके हैं.

गठबंधन प्रत्याशी दूसरे नंबर पर

  • प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीट पर दूसरे नम्बर पर गठबंधन के प्रत्याशी चल रहे हैं.
  • इलाहाबाद लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल अब तक मिले कुल 1 लाख 4 हजार 99 वोट से दूसरे नंबर पर बने हुए है.
  • वहीं, दूसरी ओर फ़ूलपुर लोकसभा सीट से दूसरे नंबर पर गठबंधन से पंधारी यादव 2 लाख 12 हजार 574 वोटों से दूसरे स्थान पर बने हुए है.


दोनों लोकसभा क्षेत्र का 4 बजे तक का आंकड़ा

इलाहाबाद लोकसभा सीट

बीजेपी ( रीता बहुगुणा जोशी) - 2,88,922
सपा ( राजेन्द्र सिंह पटेल) - 1,84,099
कांग्रेस ( योगेश शुक्ला) - 18,628

फूलपुर लोकसभा सीट

बीजेपी- केसरी देवी पटेल - 3,18,409
कांग्रेस- पंकज निरंजन - 21,2574
सपा- पंधारी यादव - 16,949

ABOUT THE AUTHOR

...view details