उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराजः अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्कर गिरफ्तार - अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों के पास से दस अवैध शराब की पेटियां भी बरामद की गई.

राब की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार.

By

Published : Sep 19, 2019, 2:56 PM IST

प्रयागराजः जनपद के हंडिया थाना क्षेत्र की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने शराब तस्करी के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त पड़ोस के प्रदेश मध्य प्रदेश से शराब लाकर जनपद के विभिन्न इलाकों में मंहगे दामों में बेचा करते थे.

राब की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर: विदेशी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़, 12 सदस्य गिरफ्तार

दोशराब तस्कर गिरफ्तार
जनपद के पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने शराब तस्कर गैंग का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि प्रयागराज के उतरांव थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह और थाना हंडिया प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सैदाबाद सिरसा के पास शराब तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य चार पहिया गाड़ी से मौजूद है.

इस सूचना पर थानाध्यक्ष उतरांव और प्रभारी निरीक्षक हंडिया ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान वहा पर मौजूद गिरोह के दो सदस्य गाड़ी से सैदाबाद की ओर भागने लगे. इस पर पुलिस ने उसकी घेराबन्दी कर सदस्यों को पकड़ लिया. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से दस अवैध शराब की पेटीयां बरामद की.

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह अवैध शराब का धंधा करते हैं. शराब पड़ोस के प्रदेश मध्य प्रदेश से लाते है. लगभग 800 पेटी शराब विजय राज सिंह के घर बिगाहिया मे रखी है. इस सूचना पर पुलिस ने बिगाहिया पहुंच कर शराब बरामद कर ली. बरामद शराब की कीमत 30 लाख की बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details