प्रयागराजःहोली के त्योहारों पर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है. होली पर कई बार शराब पीकर बवाल की खबरें आती हैं. देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने 25 मार्च को मध्य रात्रि आदेश जारी किया. जनपद की सभी शराब की दुकान 29 मार्च को पूर्ण रूप से बन्द रहेंगी.
29 मार्च को बंदी के दिए आदेश
होली के पर्व पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखे जाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त देशी शराब, अंग्रेजी शराब, बियर शॉप, माडल शॉप, भांग की दुकान, होटल रेस्तरां बार आदि दुकानों 29 मार्च को सम्पूर्ण दिवस बन्द रहेंगी. शहर में होली दो दिन खेली जाती है, इसलिए 30 मार्च को दिन के दो बजे तक दुकान बंद रखने का आदेश जिला मजिस्ट्रेट भानु चंद्र गोस्वामी ने दिया है.