उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: शराब माफिया पुलिस मुठभेड़ में घायल - शराब माफिया घायल

यूपी के प्रयागराज जिले में पुलिस और शराब माफिया के बीच मुठभेड़ हो गई. इस घटना में शराब माफिया हबीब अहमद पुलिस की गोल लगने से घायल हो गया.

शराब माफिया पुलिस मुठभेड़ में घायल
शराब माफिया पुलिस मुठभेड़ में घायल

By

Published : Mar 20, 2021, 11:23 AM IST

प्रयागराज:जनपद के हंडिया तहसील में थाना उतरांव क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने एक शराब माफिया को बीती देर गिफ्तार किया. बनारस हाइवे के पास एकडला पुलिया के पास वाहन चेकिंग चल रही थी. इस बीच एक सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट कार बैरिकेडिंग तोड़ते हुए निकल गई. पुलिस को संदेह हुआ और चारों तरफ घेराबन्दी कर कार समेत वाहन चालक को घेर लिया गया. वाहन चालक ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में वाहन चालक के पैर में गोली लगी. वाहन चालक शराब माफिया हबीब अहमद निकला. इसके पास एक अवैध तमंचा, कारतूस, मिलावटी शराब बनाने का कुछ सामान, अवैध शराब की पेटियां बरामद हुई हैं. शराब माफिया हबीब अहमद ने अवैध शराब बनाने में खुद लिप्त होने की बात कबूल की है. मिलावटी शराब वह थाना उतरांव क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहा था.

थानाध्यक्ष उतरांव प्रवीण कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व मे गठित टीम ने मुठभेड़ में शातिर शराब माफिया हबीब अहमद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 300 बोतल बॉम्बे व्हिस्की,अवैध शराब बनाने का सामान और अलकोहल मीटर बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details