उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में मस्जिद पर गिरी बिजली, सड़कें बनीं तालाब - बिजली मस्जिद के गुम्बद के ऊपर गिरी

प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से एक मस्जिद क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, भारी बारिश के चलते जनपद की सड़के तलाब बनी हुई है.

etv bharat
प्रयागराज

By

Published : Sep 23, 2022, 8:55 PM IST

प्रयागराज:जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग इलाको में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, बहादुर गंज इलाके में शाही मस्जिद की गुम्बद पर बिजली गिरी. लेकिन, मस्जिद में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं. इसके साथ ही शुक्रवार की शाम गरज चमक के साथ हुई तेज बरसात से सड़कें तालाब बन गई.

घंटे भर से ज्यादा समय तक बारिश ने पूरे शहर में सड़कों का हाल भी बेहाल कर दिया. शहर के पॉश इलाकों तक में घुटनो भर पानी से लोगों को गुजरना पड़ा. इससे जगह-जगह सड़कों पर जाम भी लग गया. तेज बरसात के बाद नगर निगम के नाले सफाई की पोल भी खुल गई, क्योंकि हर तरफ सड़कें और गली मोहल्ले बरसात के पानी से लबालब दिखने लगे थे.

मस्जिद की गुम्बद पर गिरी बिजली:शुक्रवार को आसमान से सिर्फ पानी ही नहीं बरस रहा था बल्कि लगातार बादलों की गरज के साथ ही बिजली भी चमक रही थी. उसी दौरान शाम के समय बहादुर गंज इलाके की शाही मस्जिद पर भी बिजली गिरी. बिजली मस्जिद के गुम्बद के ऊपर गिरी(Lightning fell on dome of mosque) थी. इससे गुम्बद की छत मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई. लेकिन, राहत की बात ये रही की आसमानी आफत से मस्जिद के अंदर मौजूद सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं.



वहीं, शुक्रवार की तेज बरसात से इलाहाबाद हाईकोर्ट के अंदर कोर्ट रूम तक में पानी पहुंच गया.हाईकोर्ट के अंदर का एक वीडियो वॉयरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कोर्ट रूम के अंदर छत के ऊपर से पानी गिर रहा है. जिससे जमीन में चारों तरफ पानी भरता हुआ दिख रहा है.हालांकि उस दौरान कोर्ट के अंदर किसी तरह की सुनवाई नहीं हो रही थी.


यह भी पढ़ें:यूपी में बरपा बारिश का कहर, कई लोगों की मौत



बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत:शुक्रवार को जिस तेज के साथ आसमान से पानी और बिजली गिरी है.उससे शहर के साथ ही ग्रामीण इलाके में भी खूब कई लोगो के चपेट में आने की सूचना मिली है. पूरामुफ्ती, मेजा और बेली इलाके में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों के मौत की जानकारी मिली है. इसके साथ ही बताया जा रहा है की यमुनापार अलग-अलग इलाके में खेतों में मौजूद कुछ और लोग भी आकाशीय बिजली की चपेट में आए हैं. हालांकि, अभी तक तीन लोगों के मौत की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ें:इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों ने मुंडवाया सिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details