प्रयागराज:राम नगरी अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को है. पीएम नरेंद्र मोदी पूरे विधि विधान के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इस दौरान देशभर से कई वीआईपी और वीवीआईपी इस समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी संगम नगरी प्रयागराज के राम जानकी मंदिर में पूजा पाठ किया. इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से 22 जनवरी को अपने आस-पास के मंदिरों में पूजा-पाठ करने की अपील की.
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी संगम नगरी प्रयागराज में घर-घर पहुंचकर लोगों से अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने की अपील कर रही हैं. बुधवार को प्रदेश मंत्री के साथ दारागंज की सड़कों पर भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी का रूप धारण किये भक्त घर-घर पहुंच रहे हैं. यहां भगवान श्री राम के भक्तों को निमंत्रण देकर उनसे अयोध्या जाने की अपील कर रहे हैं. साथ ही अपील कर रहे हैं कि न पहुंचने पर अपने घर के आस-पास मंदिरों में पहुंचकर दीप अवश्य जलाएं.