प्रयागराज: फाफामऊ स्थित राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉक्टरों और छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर अस्पताल के गेट पर धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि स्नातकोत्तर एमडी छात्र-छात्राओं के स्टाइपेंड को लेकर निदेशक होम्योपैथिक के द्वारा एक पत्र सितंबर माह में जारी किया गया था. इसमें निर्देश दिया गया था कि उनकी स्टाइपेंड संबंधी समस्याओं का निराकरण 15 से 20 दिन के अंदर कर दिया जाए, लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई.
ये है पूरा मामला
- राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक कॉलेज के स्नातकोत्तर छात्रों ने स्टाइपेंड न मिलने पर आज हड़ताल कर दी.
- अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ छात्रों ने अस्पताल के गेट पर ही धरना शुरू कर दिया.
- स्टाइपेंड को लेकर निदेशक होम्योपैथिक के द्वारा जारी आदेश के बाद भी भुगतान नहीं होने पर हड़ताल की.
- स्टाइपेंड संबंधी समस्याओं का निराकरण 15 से 20 दिन में होना था, लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई.
- शासन के दिशा निर्देश और कई बार प्रयासों के बाद भी मांगों को नहीं माना गया. एक साल से कोई भी स्टाइपेंड नहीं मिला.
- साथ ही छात्रों ने कहा कि स्टाइपेंड नहीं मिला तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.