उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चीफ जस्टिस के लिखित आश्वासन पर वकीलों की हड़ताल 15 दिन के लिए स्थगित - lawyers strike in court

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कई मांगो को लेकर पिछले 4 दिनों से हड़ताल कर रहा है. रविवार को हुई बैठक में चीफ जस्टिस के लिखित अश्वासन के बाद बार एसोसिएशन ने 15 दिनों के लिए हड़ताल स्थगित कर दी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Aug 28, 2022, 9:56 PM IST

प्रयागराज : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मुकदमों की सुनवाई से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग में पिछले 4 दिन से जारी आंदोलन चीफ जस्टिस के आश्वासन पर स्थगित कर दिया है. वकील सोमवार से न्यायिक कार्य करेंगे, 12 सितंबर को इस मामले पर फिर से बैठक होगी. बैठक के बाद वकील आगे की रणनीति तय करेंगे.

रविवार को बार कार्यकारिणी के पूर्व पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. इसमें पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल ने वरिष्ठ न्यायाधीशों के साथ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व‌ वरिष्ठ अधिवक्ताओं संग बैठक में समस्याओं व उनके निराकरण पर विचार विमर्श किया. उन्होंने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. चीफ जस्टिस राजेश बिंदल ने बताया कि उन्होंने मुकदमों की रिपोर्टिंग व दाखिले को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने आंदोलन 15 दिन के स्थगित करने का निर्णय लिया. बुधवार से न्यायिक कार्य से विरत चल रहे वकीलों की मांग है कि मुकदमों की सुनवाई और लिस्टिंग व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं का हल निकाला जाए. रविवार को हाईकोर्ट बार ने अध्यक्ष राधाकांत ओझा की अध्यक्षता में पूर्व पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें चीफ जस्टिस के आश्वासन पर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय वापस लेने और व्यवस्था में सुधार के आश्वासन पर चर्चा हुई.

महासचिव सत्यधीर सिंह जादौन ने बताया कि सोमवार से न्यायिक कार्य किया जाएगा. संयुक्त सचिव प्रेस आशुतोष त्रिपाठी के अनुसार बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता वीपी श्रीवास्तव, ओपी सिंह एवं जीएस चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज मिश्र, विक्रांत पांडेय, संतोष कुमार मिश्र, प्रशांत सिंह रिंकू, उदय शंकर तिवारी, अशोक कुमार सिंह, अतुल पांडेय, राजीव शुक्ल, ऋतेश श्रीवास्तव, जगदीश सिंह बुंदेला आदि उपस्थित थे.

इसे पढ़ें- चीफ जस्टिस ने मुकदमों के दाखिले की प्रक्रिया में किया बदलाव, ये है नया शेड्यूल


ABOUT THE AUTHOR

...view details