प्रयागराज:उत्तर प्रदेश बार काउंसिल (UP Bar Council) को वकीलों के विरोध के बाद अपना फैसला वापस लेना पड़ा है. रविवार को यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष की तरफ एक बार फिर से दो दिनों की हड़ताल का एलान कर दिया है. इससे पहले शनिवार को बार काउंसिल की तरफ से सोमवार से न्यायिक कार्य करने का एलान किया गया था. यूपी बार काउंसिल के शनिवार के फैसले के बाद प्रदेश भर के जिलों से अधिवक्ता संघ ने विरोध में आवाज उठानी शुरू कर दी.
यूपी बार काउंसिल (Bar Council of Uttar Pradesh) की एक आपात बैठक रविवार को ऑनलाइन आयोजित की गयी. इसके बाद देर रात को एलान कर दिया गया कि सोमवार और मंगलवार को प्रदेश भर में अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे और उसके बाद बैठक कर आगे का फैसला लिया जाएगा. आपको बता दें कि 29 अगस्त को हापुड़ में अधिवक्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज किया गया था.
इस घटना के विरोध में प्रदेश भर में अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ की तरफ से देर रात हुई ऑनलाइन बैठक के बाद प्रेस विज्ञप्ति के जरिए सूचना दी गयी है कि 11 से 12 सितम्बर तक अधिवक्ता कार्य बहिष्कार करके विरोध प्रदर्शन करेंगे. उनका कहना है कि शासन प्रशासन द्वारा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश व अधिवक्ताओं की मांग पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.