उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैर राज्यों में पंजीकृत वकील यूपी में नहीं डाल सकेंगे वोट - Lawyers registered in non states

यूपी बार कौंसिल ने कहा है कि सिर्फ वहीं, अधिवक्ता बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान के लिए हकदार हैं, जिन्हें यूपी बार कौंसिल ने सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (सीओपी) नंबर जारी किया है.

Etv Bharat
यूपी बार कौंसिल

By

Published : Aug 8, 2022, 9:12 PM IST

प्रयागराज: यूपी बार कौंसिल ने कहा है कि सिर्फ वही अधिवक्ता बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान के लिए हकदार हैं, जिन्हें यूपी बार कौंसिल ने सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (सीओपी) नंबर जारी किया है. किसी अन्य राज्य के बार एसोसिएशन में पंजीकृत अधिवक्ता या जिनके पास किसी अन्य राज्य की बार कौंसिल से जारी सीओपी नंबर है, वे उत्तर प्रदेश में किसी बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान करने के हकदार नहीं होंगे.

इसे भी पढ़ेंःस्वतंत्रता दिवस से पहले सीएम योगी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

बार कौंसिल के अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी ने स्पष्ट किया है कि वकील को एक ही बार एसोसिएशन में वोट डालने का अधिकार है. कोई भी अधिवक्ता एक साथ दो बार एसोसिएशन में मतदाता नहीं हो सकता. मधुसूदन त्रिपाठी का कहना है कि उनके संज्ञान में यह बात लाई गई कि उत्तर प्रदेश में कई ऐसे वकील प्रैक्टिस कर रहे हैं, जो यूपी बार कौंसिल में पंजीकृत न होकर किसी अन्य राज्य की बार कौंसिल में पंजीकृत है. ऐसे वकीलों को उत्तर प्रदेश में किसी भी बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने प्रदेश के सभी बार एसोसिएशन को यह भी निर्देश दिया है कि अपने यहां प्रैक्टिस कर रहे अन्य राज्यों में पंजीकृत अधिवक्ताओं की सूची तैयार कर कौंसिल को भेजें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details