प्रयागराज:जिला न्यायालय के अधिवक्ता मोहम्मद इदरीश की बुधवार रात हुई हत्या के विरोध में जिला सत्र न्यायालय के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे और मुआवजे की मांग को लेकर परिसर में चक्का जाम कर दिया. अधिवक्ता मृतक इदरीश के परिवार की सुरक्षा व 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे थे. न्यायालय में गुरुवार को हुई हड़ताल के चलते आए हुए वादकारियों को निराश होकर लौटना पड़ा.
प्रयागराज: हत्या के विरोध में वकीलों ने किया चक्का जाम - करेली थाना क्षेत्र
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बार फिर एक वकील की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. इससे आक्रोशित वकीलों ने गुरुवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए चक्का जाम कर दिया. आक्रोशित वकीलों ने सरकार से 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है.
करेली थाना क्षेत्र के गौस नगर इलाके में रहने वाले मोहम्मद इदरीश जिला न्यायालय में वकालत करते थे. बुधवार देर रात उनकी गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. इसकी सूचना जब जिला न्यायालय में पहुंची तो अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया. इसको लेकर अधिवक्ताओं ने कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर न्यायिक कार्य से विरत रहने का एलान कर दिया और विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतर आए. उनका कहना था कि पिछली बार वकील के साथ हुई घटना के बाद यह कहा गया था कि अब वकीलों के साथ किसी भी तरह का अपराध नहीं होगा, लेकिन यहां पर पुलिस और बदमाश की सांठगांठ से आए दिन अधिवक्ताओं की हत्या हो रही है, जिसके चलते आज हमारे युवा अधिवक्ता साथी मोहम्मद इदरीश की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. आक्रोशित अधिवक्ताओं ने अपना विरोध करते हुए जिला कलेक्ट्रेट के सभी मार्गों को बंद कर दिया और मुख्य द्वार से आने-जाने वाले लोगों पर विरोध जताते हुए उसे भी बंद करवा दिया.
ये भी पढ़ें: जवाहर यादव हत्याकांड: करवरिया बंधु दोषसिद्धि, 4 नवंबर को कोर्ट सुनाएगी सजा
सड़क पर उतरे अधिवक्ताओं ने चक्का जाम करते हुए सरकार से यह मांग की है कि मृतक अधिवक्ता के परिजन को कम से कम 50 लाख रुपये मुआवजा और 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए और उनके परिवार के लोगों के लिए सुरक्षा के इंतजाम किया जाए.