उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वकीलों का आंदोलन जारी, हाईकोर्ट और बोर्ड ऑफ रेवेन्यू में भी कामकाज प्रभावित

हापुड़ प्रकरण के विरोध में इलाहाबाद हाईकोर्ट और राजस्व परिषद के वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे. वहीं, गुरुवार को भी वकील न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 10:44 PM IST

प्रयागराज: हापुड़ प्रकरण के विरोध में इलाहाबाद हाईकोर्ट और राजस्व परिषद के वकील बुधवार को भी न्यायिक कार्य से विरत(Lawyer abstains from judicial work) रहे. यहां के वकीलों ने गुरुवार को भी आंदोलन जारी रखते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है.

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया. ओल्ड स्टडी रूम में हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं महासचिव नितिन शर्मा के संचालन में हुई आपातकालीन बैठक में न्यायिक कार्य से विरत रहने के प्रस्ताव के विरुद्ध कार्य करने वाले सदस्यों को चेतावनी दी गई. साथ ही एसोसिएशन के निर्णय का सम्मान करने का आग्रह किया गया.

बैठक में अशोक कुमार त्रिपाठी, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, स्वर्ण लता सुमन, सर्वेश कुमार दुबे, अजय सिंह, अमरेन्दु सिंह, आशीष कुमार मिश्र, अभ्युदय त्रिपाठी, विनोद राय, अमित कुमार पांडेय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, आशुतोष मिश्र, सुधीर कुमार केसरवानी, साइमा सहर, अनिरुद्ध ओझा, अनिल कुमार मिश्र, गुलाब सिंह यादव, अनिल प्रताप सिंह उपस्थित रहे. बार एसोसिएशन बोर्ड ऑफ रेवेन्यू केसंयुक्त सचिव प्रेस सुरेंद्र कुमार के अनुसार वहां के वकील भी बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे और गुरुवार को भी न्यायिक कार्य नहीं करेंगे.

गौरतलब है, 29 अगस्त को हापुड़ में पुलिसकर्मियों ने कोतवाली के बाहर आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं को दौड़ा दौड़ाकर पीटा था. जहां कई अधिवक्ता गंभीर रुप से घायल हो गए थे. जिसके बाद एएसपी ने जिला कचहरी के बाहर भारी पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी थी. इसी प्रकरण के बाद पूरे प्रदेश में वकील विरोद प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढे़ं: महिला हेड कांस्टेबल के साथ हुई वारदात को हाईकोर्ट ने संज्ञान में लिया, एसपी जीआरपी बोले- दुष्कर्म जैसी बातें अफवाह

यह भी पढे़ं: लिव इन रिलेशनशिप पर हाईकोर्ट की टिप्पणी का लोगों ने किया स्वागत, कहा-टीवी सीरियल समाज को कर रहे गुमराह

ABOUT THE AUTHOR

...view details