प्रयागराज:करेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौस नगर में देर रात घर सामने ही अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मूल रूप से बारा के रहने वाले अधिवक्ता करेली मुन्ना मस्जिद के पास कमरा किराया पर लेकर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहते थे. देर रात किसी काम से घर वापस आ रहें थे कि तभी कुछ बदमाशों ने घर के बाहर ही सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी.
गोली चलने से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस तुरंत शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की छानबीन करने में जुट गई.