उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: घर के सामने अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में देर रात अधिवक्ता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वकील किराए के मकान में परिवार के साथ रहते थे. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई.

अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Nov 1, 2019, 11:28 PM IST

प्रयागराज:करेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौस नगर में देर रात घर सामने ही अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मूल रूप से बारा के रहने वाले अधिवक्ता करेली मुन्ना मस्जिद के पास कमरा किराया पर लेकर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहते थे. देर रात किसी काम से घर वापस आ रहें थे कि तभी कुछ बदमाशों ने घर के बाहर ही सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी.

अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या.

गोली चलने से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस तुरंत शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की छानबीन करने में जुट गई.

किराए के मकान में रहते था वकील
एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक मोहम्मद इदरीश मूल रूप से बारा गांव का रहने वाला था. एक साल से करेली में मकान लेकर किराए पर अपने परिवार के साथ रहता था और जिला अदालत में वकील के तौर प्रैक्टिस भी करता था. इसके साथ ही ट्रक भी चलवाता था. वह अक्सर देर रात ट्रक पास कराने के लिए आते जाते था. हत्या की सूचना मिलते ही करेली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई में जुट गई.

पढे़ं- प्रयागराज: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला नाबालिग लड़की का शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details