उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहबाद विश्वविद्यालय में आंदोलन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच झड़प - इलाहबाद विश्वविद्यालय में छात्र परिषद की मांग

इलाहबाद विश्वविद्यालय में छात्र परिषद की मांग को लेकर को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. मंगलवार को आंदोलन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने स्थिति पर काबू पाया.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज.

By

Published : Oct 15, 2019, 7:50 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:51 PM IST

प्रयागराजः जनपद के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र परिषद की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों की पुलिस से झड़प हो गई. इस झड़प में हुई पत्थरबाजी और भगदड़ के दौरान विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों को चोटें भी लगीं. उन निर्दोष छात्रों को भी लाठियां सहनी पड़ीं जो क्लास करके अपने घर को वापस जा रहे थे. बवाल के दौरान आंदोलन कर रहे छात्रों ने प्रोफेसरों की गाड़ियों को भी निशाना बनाया.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज.

छात्र परिषद की मांग को लेकर छात्रों की पुलिस से झड़प
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पुलिस और छात्रों के बीच संघर्ष शुरू हुआ. उसी समय विश्वविद्यालय की कक्षाएं छूटी थीं. सभी छात्र क्लास से निकलकर कैंपस में आ गए थे. भगदड़ के दौरान पुलिस ने जिसको भी पाया उस पर ही लाठियां बरसाईं. देखते ही देखते पूरा विश्व विद्यालय छावनी परिषद में तब्दील हो गया.

लगभग 12:50 से शुरू हुआ यह संघर्ष ढाई बजे तक चला. मामला तब तेज हुआ जब आंदोलन कर रहे छात्रों को पुलिस ने जबरन अपनी गाड़ी में बैठाना शुरू कर दिया. यूनियन हाल के पास से शुरू हुई पत्थरबाजी और भगदड़ के दौरान पुलिस ने सामने पड़ने वाले हर उन छात्रों पर लाठियां चार्ज की जो आंदोलनों में शामिल नहीं थे. पुलिस ने उन पर भी लाठियां बरसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

गुस्साए छात्रों ने खड़ी कारों को तोड़ा और उसके बाद मोटरसाइकिलों को भी गिरा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने स्थिति पर काबू पाया. फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विश्वविद्यालय कैंपस के चारों तरफ पुलिस फोर्स का पहरा लगा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: छात्र परिषद का विरोध कर रहे स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच हुई झड़प

Last Updated : Oct 16, 2019, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details