प्रयागराज: जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज किया गया है. सपा कार्यकर्ता जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए धरना दे रहे थे. थोड़ी देर बाद जब कार्यकर्ता हंगामा करने लगे तो पुलिस ने पहले उनको समझाया. समझाने के बावजूद भी जब कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने इनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया.
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने पहले तो सरकार विरोधी नारे लगाए, फिर बैरीकेडिंग तोड़ने की कोशिश की. साथ ही चुनाव बहिष्कार करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. हंगामा इतना बढ़ा कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. कार्यकर्ताओं का पुलिस पर आरोप है कि हम लोग शांतिपूर्वक धरने पर बैठे हुए थे. बावजूद इसके पुलिस ने उनको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. यह लोकतंत्र की हत्या है.
बीजेपी ने मारी बाजी